Bihar Local News Provider

हथुआ – मोटर के करंट से अधेड़ की हुई मौत

मीरगंज नगर थाना क्षेत्र के कुसौधी गांव में नल जल योजना से बनी पानी की टंकी का मोटर चलाने के लिए स्विच ऑन करने के दौरान एक अधेड़ करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अधेड़ की मौत से कुसौधी गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि कुसौध गांव में नल जल योजना से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई की जाती है। इस गांव के निवासी वीरेंद्र चौधरी मोटर चालू व बंद करने का काम करते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को 50 वर्षीय वीरेंद्र चौधरी ने मोटर चालू करने के लिए टंकी के पास जाकर जैसे की स्विच ऑन किया करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि वीरेंद्र चौधरी के तीन पुत्र में बड़े पुत्र 30 वर्षीय संजय चौधरी बंगलौर तथा 28 वर्षीय चंद्रमा चौधरी मुंबई में रह कर मजदूरी करते हैं। छोटा बेटा 23 वर्षीय मुन्ना चौधरी गांव में ही रहता है। अपने पति की मौत से सुगांती देवी बेसुध हो गई हैं। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गईं।