Bihar Local News Provider

गोपालगंज : अब वाट्सएप से मिलेगी आपदा की जानकारी

अब आपदा के कारण व उनके निवारण के बारे में शिक्षक, बच्चों से लेकर ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नई पहल की है। इस पहल के तहत अब प्रत्येक शुक्रवार को सुबह दस बजे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वाट्सएप के माध्यम से आपदा से संबंधित जानकारी देगा।मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले सुरक्षित शनिवार को लेकर यह नई पहल शुरू की गई है। शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के राज्य समन्वयक पल्लव कुमार तथा यूनिसेफ के राज्य समन्वयक विनय कुमार ने मोबाइल कॉन्फ्रेंस के जरिये जिले के आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर्स शिक्षकों को इस नई पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स शिक्षकों को बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को सभी के लिए सुगम बनाने और सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अब वाट्सएप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आपदाओं के कारण और निवारण की जानकारी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक शुक्रवार को सुबह दस बजे तक तक व्हाट्सएप नंबर 9910911666 पर Risk लिखकर भेजने पर उधर से विकल्प आएगा।
[the_ad id=”10743″]
जिसमें मास्टर्स ट्रेनर, सामान्य शिक्षक, संकुल समन्वयक, प्रखंड साधन सेवी या ग्रामीण के विकल्प का चयन करना होगा। यानी 1, 2, 3 या 4 लिखकर भेजना होगा। फिर नाम और प्रखंड का नाम लिखकर भेजना है। इसके बाद वाट्सएप पर सुरक्षित शनिवार से संबंधित आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स के साथ ही विद्यालयों के सभी शिक्षकों इस मुहिम से जुड़कर एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्देश दिया। मोबाइल कांफ्रेंसिंग में अम्बुज सिन्हा, सौरभ कुमार, हेमप्रिया सिंह, निकिता कुमारी, कुमारी वैष्णवी मिश्र, अपराजिता कुमारी, संजीव कुमार सिंह, पवन सिंह , सुमन कुमारी, आशुतोष शांडिल्य, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में मास्टर ट्रेनर्स व शिक्षक शामिल रहे।
सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने की नई पहल
अब प्रत्येक शुक्रवार को सुबह दस बजे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वाट्सएप के माध्यम से आपदा से संबंधित जानकारी देगा