Bihar Local News Provider

गोपालगंज – इंजीनियर को लगाई फटकार, सड़क का उद्घाटन किए बिना लौटे सांसद

सदर प्रखंड के हरपुर गांव के नोनिया टोली में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद डॉ.आलोक कुमार सुमन निजी मकान पर शिलापट लगा देख भड़क गए। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद यह कहते हुए सड़क का उद्घाटन किए वापस लौट गए कि ग्रामीण कार्य विभाग की कार्यप्रणाली से सरकार की बदनामी हो रही है। इसकी शिकायत सरकार से करेंगे।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि सदर प्रखंड के हरपुर नोनिया टोली में 500 मीटर सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग गोपालगंज वन ने किया है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग तथा संवेदक ने इस सड़क का उद्घाटन करने की पूरी तैयारी कर सांसद को उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण दिया।
गुरुवार को सांसद डॉ.आलोक कुमार सुमन जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल के साथ नियत समय पर सड़क का उद्घाटन करने हरपुर नोनिया टोली पहुंच गए। लेकिन वहां उद्घाटन कार्यक्रम में कुव्यवस्था तथा एक निजी मकान पर शिलापट लगा देख सांसद भड़क गए। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर तथा जेई को जमकर फटकार लगाई।
[the_ad id=”11916″]
सांसद ने कहा कि यही व्यवस्था है। निजी मकान में शिलापट लगा दिया गया है। मजाक चल रहा है क्या यहां। सांसद को बुलाते है और व्यवस्था कोई नहीं है। इस दौरान इंजीनियर व जेई चुपचाप सांसद की फटकार को सुनते है। जिसके बाद सांसद नाराज होकर सड़क का उद्घाटन किए बिना ही जदयू जिलाध्यक्ष के साथ वापस लौट गए। सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग की कार्यप्रणाली की शिकायत सरकार में किया जाएगा। विभाग के अधिकारी अपने कार्य को बेहतर तरीके से नहीं कर रहे हैं। इससे सरकार की बदनामी हो रही है।