Bihar Local News Provider

कुचायकोट बाजार सील, अगले आदेश तक बंद रहेंगी दुकानें

छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में रविवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने रविवार की देर शाम कुचायकोट बाजार के मुख्य पथ को सील कर दिया। मुख्य पथ के दोनों तरफ बांस से घेराबंदी कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने कुचायकोट बाजार की सभी दुकानों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया। जिससे सोमवार की सुबह कुचायकोट बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। कुछ गिने-चुने लोग ही जरूरी काम से बाजार में आते जाते दिखे।
[the_ad id=”11915″]
कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायियों तथा अन्य लोगों का 25 जून को प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में लगाए गए विशेष शिविर में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। रविवार को इनमें से छह लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद देर शाम सभी पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से गोपालगंज स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। इसके साथ ही प्रशासन ने कुचायकोट बाजार के सभी दुकानों को बंद कराने के बाद मुख्य मार्ग को सील कर दिया। सीओ कुचायकोट उज्जवल कुमार चौबे ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बाजार की सभी दुकानों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखने को कहा गया है। विभागीय निर्देश मिलने के बाद ही बाजार की दुकानें खुलेगी और मुख्य मार्ग को खोला जाएगा।