Bihar Local News Provider

गोपालगंज – सावधानी नहीं बरतेंगे तो होंगे गंभीर परिणाम : डीएम

– बगैर मास्क के निकले तो भरना होगा जुर्माना : डीएम
– दुकानदारों व आम लोगों के संक्रमित होने के बाद रैंडम जांच का आदेश
कोरोना संक्रमण का दायरा दुकानदारों व जिले के मजदूरों तक बढ़ने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बगैर मास्क के घरों से बाहर निकलने वालों पर जुर्माना लगाने के आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश जारी करते हुए आम लोगों को आगाह किया कि यदि व खुद सावधानी नहीं बरते तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
[the_ad id=”11916″]
सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से सैंपल जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड मुख्यालय व बाजार में दुकानदारों के बाद मजदूरों के संक्रमित मिलने के बाद कोरोना का संक्रमण समुदाय के स्तर पर फैल सकता है। ऐसे में सभी लोगों को जिम्मेदार नागरिक होने के कारण कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित नियम का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हाट बाजार में लोगों के संक्रमित मिलने के बाद रैंडम जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस जांच में सभी लोगों को शामिल किया जा रहा है। दुकानदारों को भी मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से अनुपालन करना होगा। जो लोग मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई कर जुर्माना राशि की वसूली की जाएगी। जिले में अबतक 7367 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। इनमें से अब भी छह सौ लोगों की जांच रिपोर्ट पेंडिग है।
[the_ad id=”11915″]
चार स्थानों पर लगाया गया सैंपल जांच शिविर:
जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को चार स्थानों पर लोगों के सैंपल जांच के लिए शिविर लगाया गया। इनमें शहर के आंबेडकर चौक के अलावा मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी, कुचायकोट बाजार तथा भोरे व यूपी की सीमा पर लगे भिगारी बाजार में लगाया गया कैंप शामिल है। सोमवार को चार सौ से भी अधिक लोगों का सैंपल प्राप्त कर जांच के लिए भेजा गया।