Bihar Local News Provider

गोपालगंज: मीडिया हाउस ट्रस्ट द्वारा संचालित ग्रैंड आई क्यू टेस्ट सम्पन्न

जिले की स्वयमसेवी संस्था मीडिया हॉउस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत ए ग्रांड आई क्यू टेस्ट कम्पीटिसन का आयोजन किया गया जिसमें 400 छात्र छात्राओ ने टेस्ट एक्जाम दिया इस आई क्यू टेस्ट कम्पीटिसन में जितने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 5000 (पांच हजार) द्रितीय पुरस्कार 3000 (तिन हजार) तथा तृतीय पुरस्कार 2000
(दो हजार) दिया जाएगा इसके अलावा टॉप 60 तक के छात्र छात्राओ को कौंसुलेसन प्राइज भी ऱखा गया है। टेस्ट एक्जाम में 100 प्रश्न ऑब्जेक्टिव मार्क रखे गए थे जिसमे इस टेस्ट एक्जाम को देकर निकले छात्र छात्राओ के चेहरे पे काफी ख़ुशी देखी गई डिस्ट्रिब्युसन का कार्यक्रम रविवार को जंगलिया के मुस्ताक कैम्पस में रखा गया है मीडिया हॉउस प्रबंधक नौशाद अली ने बताया की इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य स्वच्छता अभियान को मजबूत करने तथा छात्र छात्राओं को स्वच्छता पे जागरूक किया जा सके वही मीडिया हॉउस के सदस्य फहद मल्लिक तथा मार्शल आर्ट जिला टॉपर राशिद अहमद ने बताया की स्वच्छता अभियान पर छात्र छात्राओं को जागरूक करने तथा उन्हें अपने आस पास साफ़ सफाई रखने की जरुरत है। इससे काफी बच्चे स्वस्थ एवं स्वच्छ रहेंगे मौके पर नजर इमाम, तबरेज अहमद, नदीम, मुजफ्फर इमाम आदि उपस्थित थे