Bihar Local News Provider

स्वास्थ्य समाचार : अवैध ढंग से चल रहे हैं 106 पैथोलॉजी व नर्सिंग होम को विभाग ने कराया बंद

अवैध ढंग से चल रहे हैं 106 पैथोलॉजी व नर्सिंग होम को विभाग ने कराया बंद
– सिविल सर्जन ने सरकार को भेजी रिपोर्ट
– हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में की गई कार्रवाई
गोपालगंज : शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में अवैध ढंग से चल रहे 106 नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी को स्वास्थ्य विभाग ने बंद करा दिया। इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई। सिविल सर्जन डा नन्दकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार के अपर सचिव डॉ राजीव कुमार के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इसकी सूची सरकार को भेज दी गई है। जिसमे 106 अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी जांच घर को बंद कराया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि बंद कराए गए नर्सिंग होम तथा पैथोलॉजी को दोबारा चालू करने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की भी कार्रवाई हो सकती है। इसको लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।