Bihar Local News Provider

हथुआ – अगर नहीं चेते तो होंगे गंभीर परिणाम

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में मास्क का नियम टूट रहा है। शारीरिक दूरी के अनुपालन जैसी बात भी लोगों के मन में नहीं है। हद तो यह कि बैंक से लेकर डाकघर तथा सीएसपी केंद्र तक में पहुंचने वाले लोगों से लेकर दुकानदार तक नियम की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण के बावजूद लोगों के मास्क के नियम का पालन नहीं करने के कारण प्रशासनिक स्तर पर पूरे जिले में इसके प्रति जागरुकता का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
[the_ad id=”11915″]
अनलॉक वन की शुरुआत के समय से ही घर से बाहर निकलने के समय हर हाल में मास्क का उपयोग करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य कर लिया गया था। अनलॉक की शुरुआत के बाद जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे। जून माह के दौरान जिले में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर तीन गुना तक पहुंच गया। हद तो यह कि संक्रमण अब आम लोगों में भी मिलने लगा है। बावजूद इसके आम लोगों से लेकर दुकानदार तक मास्क के नियम की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों से लेकर हाट बाजार तक में कोई भी व्यक्ति मास्क का उपयोग नहीं कर रहा है। बाजार में इक्के-दुक्के लोग ही मास्क पहनकर बाजारों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की दायरा बढ़ने की संभावना बढ़ती जा रही है। उधर प्रशासनिक स्तर पर पूरे जिले में मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता तथा इस आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। ताकि आम लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।