Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स – दवा दुकानदार सहित 11 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

अनलॉक वन में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए इलाकों में संक्रमित मिलने लगे हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक दवा दुकानदार सहित 11 लोग लोग कोरोना से संक्रमित मिले। नए संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर तीन सौ के पार 308 तक जा पहुंचा है। शुक्रवार को संक्रमित मिले सभी 11 लोगों को चिकित्सकों की टीम ने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
पिछले दस दिनों से कोरोना संक्रमण प्रवासियों से बाहर निकलकर आम लोगों में फैलने लगा है। इस बीच संक्रमित मिले कई लोगों का चेन भी नहीं मिलने से प्रशासन इस बात को लेकर आशंकित है कि कहीं इसका प्रसार समुदाय स्तर पर तो नहीं होने लगा है। ऐसे में प्रशासनिक देखरेख में रैंडम सैंपल कलेक्शन का कार्य प्रारंभ किया गया है।
[the_ad id=”11915″]
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिला मुख्यालय के जंगलिया मोहल्ले के आसपास चार लोगों सहित सात, मीरगंज में तीन तथा पंचदेवरी में एक व्यक्ति संक्रमित मिलने के बाद इसका आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जो लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, उनमें एक दवा दुकानदार के अलावा एक किराना दुकानदार तथा मीरगंज नगर निकाय क्षेत्र का एक कर्मी भी शामिल है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में अबतक संक्रमित मिले 308 लोगों में से 232 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि पूरे जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 76 है। 11 नए संक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर संक्रमित मिले सभी 11 लोगों के परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल प्राप्त कर उसकी जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
[the_ad id=”11917″]
करीब पांच सौ लोगों के सैंपल जांच रिपोर्ट का इंतजार:
प्रशासनिक आंकड़ों के हाल के दिनों में ग्रामीण इलाकों व बाजार में सैंपल का कलेक्शन किया जा रहा है। अब भी करीब पांच सौ लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। शनिवार तक इनमें से दो सौ लोगों की रिपोर्ट आने की संभावना है। इनका सैंपल रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या और बढ़ने की संभावना से प्रशासन ने इंकार नहीं किया गया है।
[the_ad id=”11916″]
कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
प्रखंड कुल संक्रमित ठीक हुए
गोपालगंज 61 45
बरौली 25 20
बैकुंठपुर 10 07
भोरे 21 18
हथुआ 30 24
कटेया 13 10
कुचायकोट 14 08
मांझा 15 14
पंचदेवरी 19 13
फुलवरिया 08 08
सिधवलिया 36 30
थावे 22 11
उचकागांव 12 07
विजयीपुर 07 05
मीरगंज 09 03
अन्य स्थान 08 08
कुल 308 232