Bihar Local News Provider

मांझा: पत्नी की हत्या में आरोपित पति ने किया समर्पण

दहेज के लिए अपनी ही पत्नी की हत्या किए जाने के मामले में नामजद मुख्य आरोपित ने पुलिस के दबाव के बाद बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया। समर्पण के बाद आरोपित को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खराउ नूनफर टोला गांव की राधिका देवी की पुत्री अंजली की शादी मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के अमरजीत यादव के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग के लिए उसे उसके ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब ससुराल के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो अंजली को उसके पति व अन्य ससुराल के लोगों ने गत आठ जून को हत्या कर दी तथा शव को गायब कर दिया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस को कांड में नामजद पांच आरोपित की तलाश थी। इसी बीच पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण मृत महिला के पति अमरजीत यादव ने न्यायालय में समर्पण कर दिया।