Bihar Local News Provider

कुचायकोट: आमने-सामने आए दो पक्ष, प्रशासन की पहल पर सुलझा मामला

कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव मे मुहर्रम के मिट्टी कोड़ाई के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों के सूझबूझ तथा सक्रियता से एक बड़ा विवाद होने से बच गया। विवाद टलने के बाद प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव के बाहर नहर के पास विश्वकर्मा पूजा आयोजित हुआ था। मंगलवार को विश्वकर्मा भगवान के मूर्ति का विसर्जन नहीं हो सका। उसी जगह पर मंगलवार को ही मोहर्रम के लिए मिट्टी की कोड़ाई का रस्म होना था। इसको लेकर दिन से ही दोनो पक्षों में सुगबुगाहट होने लगी। शाम होते होते तनाव बढ़ने लगा। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दिया। जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ शैलश कुमार दास, एएसपी निरज कुमार, सीओ चौधरी राम तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई । बाद में पदाधिकारियों की पहल पर दोनों पक्षों में विवाद समाप्त हो गया। और इस मामले का सर्वमान्य हल निकाल लिया। मामला सुलझने के बाद दोनों पक्षों का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो गया।