Bihar Local News Provider

बरौली: अपराधियों ने यात्री से लूटपाट कर सड़क पर फेंका

धनबाद से अपने गांव बरौली थाना क्षेत्र के चकमंजन गांव आ रहे एक यात्री को अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया। सिवान जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद अपराधियों ने इस यात्री को अपने झांसा में ले लिया तथा अपने वाहन में बैठा लिया। वाहन सुरहिया मस्जिद के पास पहुंचने पर अपराधी यात्री के पास मौजूद बैग और रुपया छीनने लगे। जिसका विरोध करने पर यात्री को मारपीट कर लहूलुहान करने उन्हें सड़क पर फेक कर अपराधी फरार हो गए। सोमवार की सुबह सिवान-सरफरा पथ पर खून से लथपथ पड़े इस यात्री पर इन्हीं के गांव से गई एक बरात में शामिल लोगों की नजर पड़ी। बरातियों ने घायल यात्री को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के चकमंजन गांव निवासी मुन्नीलाल चौधरी धनबाद में कोयलरी में काम करते हैं। ये धनबाद से अपने गांव आ रहे थे। रविवार की रात ट्रेन से सिवान पहुंचने के बाद ये बरौली जाने के लिए वाहन खोजने लगे। इसी दौरान सिवान जंक्शन पर सक्रिय अपराधियों ने इन्हें अपने झांसा में ले लिया। खैनी मांगने से बहाने बातचीत करने के दौरान अपराधियों ने मुन्नीलाल को कहां जाना है इसके बारे में पूछा। मुन्नीलाल ने जब बताया कि वे बरौली के चकमंजन गांव जा रहे है तो अपराधियों ने भी उधर ही जाने की बात कर उन्हें अपने वाहन में बैठा लिया। बताया जाता है कि सुरहिया मस्जिद के पास पहुंचने पर अपराधी मुन्नीलाल चौधरी के पास मौजूद सामान तथा रुपया छीनने लगे। जिसका विरोध करने पर इन्हें मारपीट कर लहूलुहान करने के बाद इनके पास मौजूद सभी सामान छीन लिया गया तथा उन्हें वाहन से सड़क पर फेंक कर अपराधी फरार हो गए। मुन्नीलाल पूरी रात सड़क के किनारे पड़े कराहते रहे। तभी सोमवार की सुबह चकमंजन गांव से रविवार की रात गई बरात से वापस लौट रहे ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे कराह रहे मुन्नीलाल चौधरी पर पड़ी। उन्होंने उन्हें उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया। अपराधियों के शिकार बने ग्रामीण का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।