Bihar Local News Provider

गोपालगंज : कोचिंग जा रही छात्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट

गोपालगंज शहर के हजियापुर में सोमवार की सुबह में कोचिंग गयी छात्राओं के साथ छेड़खानी की गयी. छेड़खानी का विरोध करने पर परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. घटना के बाद पीड़ित छात्राएं दहशत में हैं. पुलिस ने इस मामले में छात्राओं के परिजनों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
गांव के ही कुछ मनचलों ने किया छेड़खानी
परिजनों ने आरोप लगाया कि सुबह में हजियापुर के एक निजी कोचिंग संस्थान में मांझा के धामापाकड़ गांव की छात्राएं पढ़ने के लिए गयी थीं. इसी दौरान गांव के ही कुछ मनचले युवकों ने छेड़खानी किया, जिसका विरोध करने पर छात्राओं के साथ गाली-गलौज की गयी. छात्राएं घर आकर परिजनों से इसकी शिकायत की. परिजन छेड़खानी करनेवाले युवकों के पास पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गयी. जिसमें शमसाद आलम, शमसाद प्रवेज व मुन्ना अली को बेल्ट और लाठी-डंडों से घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में घायलों का बयान दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना के बाद दोनों गांव में तनाव
डोमाहाता गांव की छात्राओं से छेड़खानी किये जाने के बाद दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. छात्राओं के घायल परिजनों ने मामले में आरोपितों से बदला लेने की धमकी भी दी है. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

कोचिंग छोड़ने को मजबूर छात्राएं

घटना के बाद छात्राओं ने कहा कि आये दिन छेड़खानी की जा रही थी. सोमवार को विरोध करने पर मारपीट की गयी. छात्राओं ने दहशत के कारण कोचिंग छोड़ने की मजबूरी बतायी. हालांकि, हजियापुर के प्रबुद्ध लोगों ने मामले में छात्राओं की ओर से पुलिस से शिकायत करने की बात कही है.
छेड़खानी से तंग छात्रा कर चुकी है खुदकुशी
मांझा थाने के जगरनाथा गांव की छात्रा से तीन अगस्त, 2019 को शहर के काली स्थान रोड में छेड़खानी हुई. छेड़खानी के मामले में महिला थाने में परिजनों ने शिकायत चार अगस्त को दर्ज करायी. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की, जिससे आहत होकर पांच अगस्त को छात्रा ने घर में खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में तत्कालीन एसपी निताशा गुड़िया ने महिला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. छेड़खानी करनेवाले आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. नगर इंस्पेक्टर को मामले में निर्देश दिया गया है. (नरेश पासवान, एसडीपीओ, गोपालगंज)