मीरगंज नगर में स्थित हथुआ जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पार कर रही एक छात्र की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के गिदहां मलाही टोला गांव निवासी राजेश सहनी की पुत्री प्रियंका मीरगंज नगर स्थित प्रकाश आइटीआइ में कंपार्टमेंटल परीक्षा देने आई थी। परीक्षा देने के बाद यह अपने घर लौट रहे थे। घर लौटने के दौरान हथुआ जंक्शन पर यह रेलवे ट्रैक पार करने लगी। इस दौरान पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा का शरीर दो भाग में कट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर हथुआ जंक्शन पहुंची जीआरपी ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है।
लोग छात्रा की पहचान में लोग जुट गए। सूचना मिलते ही थावे जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका के पास से आधार कार्ड व परीक्षा का प्रवेश पत्र मिला। जिससे छात्रा की पहचान की गई। इसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को मोबाइल पर दी गई। सूचना के आधार पर उसके परिजन पंचायत के पूर्व मुखिया नंदजी सिंह व पूर्व सरपंच श्रीराम सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जीआरपी थावे के प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हथुआ: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की ट्रेन से कटने से मौत
प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लगता है:
सुबह घर से कॉलेज जाने को निकली थी प्रियंका
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा रेलवे लाइन के पास मोबाइल से बात कर रही थी. उसी बीच ट्रेन के आगे कूद पड़ी. जंक्शन पर मृतका के रोते-बिलखते भाई सुजीत कुमार व परिजनों ने बताया कि प्रियंका सुबह सात बजे घर से कॉपी-किताब के साथ कॉलेज जाने को निकली थी. हथुआ जंक्शन पर कैसे व क्यों पहुंची, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उधर, घटना के बाद वहां भीड़ लग गयी. मृतका तीन भाइयों के बीच एकलौती बहन थी.
उसकी मौत से पिता राजेश व माता विंदा देवी सहित भाई सुजीत, मनीष व गोलू का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसी व प्रियजन परिजनों को समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं.सुबह में घर से कॉलेज जाने को निकली प्रियंका हथुआ जंक्शन पर कैसे व क्यों आयी ये सवाल पुलिस व परिजनों सहित सबके सामने है.
इसके साथ यह भी सवाल है कि उसे फुलवरिया से हथुआ जंक्शन आने में तीन से चार घंटे लग गये? घर से वह कॉलेज गयी कि सीधे हथुआ जंक्शन को निकली या इसके पहले कहीं और भी गयी थी? मौत से पूर्व मोबाइल से उसे बात करते भी देखा गया था तो वह मोबाइल से किससे बात कर रही थी.