Bihar Local News Provider

सिधवलिया: हसनपुर पथ पर दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत

सिधवलिया से हसनपुर जाने वाली सड़क पर थाना क्षेत्र के सरेया गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दोनों बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया। जहां एक घायल की हालत नाजुक देख चिकत्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हसनपुर पथ को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव निवासी सुमित कुमार सिंह तथा इनके भाई धनजीत कुमार सिंह एक बाइक सवार होकर बुधवार की देर शाम हसनपुर स्थित अपनी फुआ के घर जा रहे थे। अभी ये लोग सरेयां गांव के विद्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक अन्य बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में सुमित कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा धनजीत कुमार सिंह व दूसरे बाइक पर सवार सलेमपुर गांव निवासी चंदन बैठा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायल चंदन बैठा की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हसनपुर पथ को जाम कर दिया। हालांकि बाद में मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। हादसे में युवक की मौत से सरेया गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक के परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।