Bihar Local News Provider

विजयीपुर: अतिक्रमण हटाने पहुंचे सीओ से भिड़े ग्रामीण, दस पर प्राथमिकी

विजयीपुर थाना क्षेत्र के भरपुरवां गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे सीओ से ग्रामीण भिड़ गए। इस बीच ग्रामीणों पर सीओ पर रोड़ेबाजी की। इस घटना के बाद सीओ को बैरंग ही वापस लौटने को विवश होना पड़ा। इस संबंध में थाने में सीओ के बयान पर दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज प्राथमिकी में सीओ चंदन कुमार ने आरोप लगाया है कि भू-दान से मिली जमीन पर ग्रामीणों का अतिक्रमण हटाने के लिए जब वे भरपुरवां गांव में पहुंचे तो गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण को हटाने से इन्कार कर दिया। जब उन्होंने बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस बल तथा उनपर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस घटना के बाद वे बैरंग लौटने को विवश हो गए। इस संबंध में सीओ ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में भरपुरवां गांव के चोकट राम, रवींद्र राम, सुभाष राम, मनीष राम, मुकेश राम, चनवा देवी, मुन्नी देवी, राबड़ी देवी, यशोदा देवी तथा सहोदरी देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है। इन लोगों पर सीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।