Bihar Local News Provider

गोपालगंज – किराना दुकानदार हत्याकांड में दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी

जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी बाजार में एक किराना दुकानदार की कारबाइन से से भून कर की गई हत्या के मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच इस हत्याकांड की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित कर दिया है। पुलिस की विशेष टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
 
बरईपुट्टी गांव निवासी त्रिलोकी प्रसाद बुधवार की देर शाम बरईपुट्टी बाजार में स्थित अपनी किराना दुकान को बंद कर घर जाने के लिए निकले थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे दो अपराधियों ने कारबाइन से इन पर अंधाधुंध फायरिग कर दिया। जिससे छह गोली लगने से मौके पर ही दुकानदार त्रिलोकी प्रसाद की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुकानदार की हत्या करने की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भी भीड़ उमड़ पड़ी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पुत्र विशाल साह के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने इस हत्याकांड की जांच करने के लिए एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित कर दिया है। पुलिस की विशेष टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दियारा से सक्रिय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस:
जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी में किराना व्यवसायी की हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की पहचाने कर लेने का दावा कर रही है। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पुत्र के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पुलिस दियारा क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों की कुडंली खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दियारा में हाल के दिनों में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पप्पू कुशवाहा व मनीष कुशवाहा की तरफ दुकानदार हत्याकांड में शक की सुई घूम रही है। हालांकि मृतक के स्वजन अपराधियों को नहीं पहचान पाने की बात कह रहे हैं। लेकिन पुलिस को शक है कि दियारा में खौफ कायम करने के लिए पप्पू कुशवाहा व मनीष कुशवाहा ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[the_ad id=”11915″]
अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग:
किराना दुकानदार की हत्या के बाद पुलिस की विशेष टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इसी बीच राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रेयाजुल हक राजू तथा वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहन गुप्ता पुलिस प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है। दुकानदार की गोली मार कर हत्या होने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रेयाजुल हक राजू ने कहा कि गोपालगंज में अपराधी अपना तांडव दिखा रहे है। एक साल से अपराधी लगातार जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने किराना दुकानदार की हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है।