Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर – बेटे के साथ जा रही मां की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

बेटे के साथ जा रही मां की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत।

बैकुंठपुर प्रखंड के हमीदपुर गांव के समीप बाढ़ में डूबे अपने घर का हाल देखने के बाद अपने बेटे के साथ राजपट्टी जा रहीं एक महिला की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सारण तटबंध टूटने से आई विनाशकारी बाढ़ में बैकुंठपुर की सभी 22 पंचायत प्रभावित हैं। बाढ़ का पानी गांव व घर में भर जाने से लोग अपना घर छोड़ कर बांध व ऊंचे स्थानों पर जगह जगह शरण लिए हुए हैं। ऊंचे स्थानों पर शरण लिए लोगों को अपने घर की स्थिति की भी चिता सता रही है। बाढ़ पीड़ित पानी से होकर अपने घर जाकर घर तथा सामान की स्थिति देखकर वापस फिर ऊंचे स्थान पर लौट जाते हैु। बाढ़ प्रभावित हमीदपुर गांव निवासी शंकर प्रसाद का पूरा परिवार भी राजापट्टी में शरण लिए हैं। मंगलवार की शाम शंकर प्रसाद अपनी मां 60 वर्षीय सलेहरी देवी के साथ बाढ़ में डूबे अपने घर का हाल देखने के लिए हमीदपुर गांव पहुंचे। घर व सामान की स्थिति देखने के बाद मां बेटा वापस राजापट्टी लौट रहे थे। तभी गांव के कुछ दूर बाढ़ के तेज बहाव में कटी सड़क को पार करते हुए सलेहरी देवी का संतुलन बिगड़ गया तथा वे गहरे पानी में गिर गई। जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।