Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: कालाबाजारी में संलिप्त दुकानदारों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

कालाबाजारी तथा सामान की अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने खाद्य सामानों की कीमत पर नियंत्रण पाने के लिए बकायदा जिला स्तरीय टीम का गठन करते हुए दुकानों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है।
 
एडीएम की अध्यक्षता में गठित टीम जिला मुख्यालय से लेकर सभी शहरी क्षेत्र व ग्रामीण हाट बाजारों पर नजर रखेगी। साथ ही लॉकडाउन के दौरान दुकानों के आगे दुकानदार सबसे पहले रेट लिस्ट लगाएंगे। उसके बाद ही उन्हें सामानों को बेचने की अनुमति मिलेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि खाद्य सामानों की कीमत पर नियंत्रण के लिए अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में छह पदाधिकारियों की टीम गठित की गई है। इस टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार महतो के अलावा चार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को रखा गया है। यह टीम लॉकडाउन के दौरान मुक्त रहने वाली खाद्य वस्तुओं की दुकानों जैसे किराना, फल व सब्जी की दुकानों पर निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि दोनों अनुमंडल के एसडीओ को भी दुकानों पर नजर रखने को कहा गया है।
[the_ad id=”11918″]
साथ ही सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट दुकान के आगे प्रदर्शित करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी दुकानदार अगर सामान की कालाबाजारी करते अथवा अधिक कीमत पर सामान बेचते मिला तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।