Bihar Local News Provider

विजयीपुर: परीक्षा में असफल होने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

स्थानीय थाने के मुसेहरी गांव के एक दिव्यांग युवक ने बीएड प्रवेश परीक्षा में असफल होने पर पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक मुसेहरी गांव के शिवसागर राम का इकलौता पुत्र सुनील राम था। घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के समक्ष मृतक का सागवान के पेड़ से लटकते हुए शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले सुनील राम का गोरखपुर दीनदयाल यूनिवर्सिटी से बीएड की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आया था। जिसमें वह सफल नहीं हो सका था। परीक्षा में फेल होने के बाद सुनील तीन दिनों से काफी परेशान रहता था। सुनील सोमवार की रात अपने मां-बाप के साथ खाना खाकर सोया था। अहले सुबह करीब तीन बजे पिता की लूंगी लेकर शौच के बहाने घर से बाहर गया। इसके बाद पूर्व मुखिया अशोक गुप्ता के नवनिर्मित बंगले के बगल में एक सागवान के पेड़ में पिता की लूंगी से फंदा डालकर उसने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए उस तरफ निकले तो युवक का लटकता शव देखकर सन्न रह गए । धीरे-धीरे काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसी बीच खबर पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची।