Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाये 1.83 लाख

जिले में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 83 हजार रुपये की निकासी कर ली। घटना की जानकारी होने के बाद इन घटनाओं की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना के पीपरा गांव की नुरैशा खातून के स्टेट बैंक की मीरगंज शाखा स्थित खाते से एक लाख 47 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। घटना की जानकारी महिला को तब हुई जब वह सोमवार को अपने खाते से पैसों की निकासी करने के लिए पहुंची। इस संबंध में महिला ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
उधर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सासामुसा शाखा में मौजूद कुचायकोट थाना के बेलबनवा गांव के निवासी तथा एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुड्डू प्रसाद के बैंक खाते 36,500 रुपये की निकासी कर ली गई। घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने इस बात की सूचना बैंक को दी। लेकिन बैंक ने कोई भी कार्रवाई नहीं थी। थककर गुड्डू प्रसाद ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दोनों मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।