Bihar Local News Provider

सरोकार – छोड़ें अंधविश्वास , पूजा करने से कोरोना से नहीं होगा बचाव

अंधविश्वास व अफवाह में पड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं कोरोना को देवी मानकर कोरोना माई की पूजा कर रही है। अफवाह जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है। हथुआ के आलावा मीरगंज,पंचदेवरी,भोरे व बरौली के गांवों में गांव की महिलाओं के इस अंधविश्वास से जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है।
[the_ad id=”11915″]
सीएस ने कहा है कि लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचने की जरूरत है। कोरोना संक्रामक वायरस है। यह कोई देवी देवता नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग,साफ सफाई व बचाव के नियमों के पालन से कोरोना से बचाव होगा। इन दिनों अंधविश्वास में पड़कर हथुआ प्रखंड के कई गांवों में महिलाएं खेत-खलिहान में जाकर कोरोना माई की पूजा करते नजर आ रही हैं। प्रखंड के सेमराव, रतनचक,हथुआ गांव, मछागर लछीराम,सोहागपुर, महैचा आदि गांवों में बड़ी संख्या में महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर गांव के बाहर खेत खलिहान में पूजा करने पहुंच रही हैं। सेमराव के मुड़ा गांव की ममता देवी,कांधमती देवी, सीमा देवी,आशा देवी आदि महिलाओं की आस्था है कि इस पूजा से उनके परिजन, रिश्तेदार, समाज व देश सुरक्षित रहेगा। महिलाओं ने 9 लड्डू, लौंग,फूल,अगरबत्ती, कपूर व पात्र में जल लेकर मिट्टी की खुदाई कर विधिवत पूजा अर्चना की।