Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: कल आएंगे सीएम, प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण

एक नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री बैकुंठपुर प्रखंड के मानटेंगराही बसंतछपरा में नवनिर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज का उद्धाटन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल तथा मंच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय तथा मंत्री जयकुमार सिंह भी शामिल होंगे। इस बीच मंगलवार को विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के दौरान पंडाल तथा मंच निर्माण करने में लगे कर्मियों को कई निर्देश दिए। निरीक्षण के समय विभागीय निदेशक अतुल कुमार सिंहा, एसडीपीओ विनय तिवारी, उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्रा, जदयू प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, अभय पाण्डेय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भाजपा विधायक ने सीएम के स्वागत को झोंकी ताकत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय तथा मंत्री जयकुमार सिंह के आगमन को लेकर जदयू तथा भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को विधायक मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मानटेंगराही स्थित सभास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि सीएम तथा मंत्री के स्वागत के लिए सिधवलिया से राजापट्टी तक तोरणद्वार बन कर तैयार हो गए हैं। मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने भी बैठक कर सीएम का भव्य स्वागत करने को लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप दिया। बैठक में अभय पाण्डेय, मुन्ना कुंवर, गजेंद्र सिंह, ,मुन्ना कुशवाहा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।