Bihar Local News Provider

गोपालगंज: शराबबंदी व अपराध पर अंकुश को प्रशिक्षित किए गए चौकीदार

शराबबंदी व अपराध पर अंकुश लगाने में अब चौकीदार अपनी विशेष भूमिका निभाएंगे। मंगलवार को शहर के अंबेडकर भवन परिसर में आयोजित कार्यशाला के दौरान उनके कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर तथा एसपी राशिद जमा ने उन्हें कई मामलों में चेतावनी भी दी। साथ ही बेतहर तरीके से कार्य करने वाले चौकीदारों को पुरस्कृत करने की भी बात अधिकारियों ने कही।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राशीद जमा ने कहा कि अपराधिक घटनाओं के साथ शराब कारोबारियों पर नजर रखना प्रत्येक चौकीदार का दायित्व है। उन्होंने सभी चौकीदारों को अपने-अपने इलाके में हमेशा चौकस रहने का निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण पाने में चौकीदार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। ऐसे मे वे गांवों में आम लोगों से बेहतर संबंध रखें। ताकि तमाम सूचनाएं उन्हें समय पर तथा सटीक तरीके से प्राप्त हो। कार्यशाला के दौरान एसडीओ वर्षा सिंह ने चौकीदारों को बताया कि शराब बंदी सहित अन्य प्रकार की कोई भी सूचना अगर चौकीदार छिपाते हैं। तो ऐसे चौकीदार को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब चौकीदारों के वेतन भुगतान के लिए अपने अपने थानाध्यक्ष से प्रमाण पत्र लेना होगा कि वह अपने इलाके में बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। साथ ही किसी प्रकार का कोई अन्य गतिविधियों में वे शामिल नहीं है। कार्यशाला में एसडीपीओ विनय तिवारी, उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।