सारण गंडक मुख्य नहर पर स्थित राजापुर बाजार में नए पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। साढ़े पांच करोड़ की लागत से होने वाले नए पुल के निर्माण से बिहार के 50 गांवों के अलावा उत्तरप्रदेश से आने वाले लोगों को भी फायदा होगा। रविवार को विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय तथा विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पुल के लिए चिन्हित किए गए स्थल को लेकर विरोध दर्ज कराया।
विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि बिहार राज्य पुल निगम ने नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दिया है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिसंबर को पुल निर्माण कार्य के पूर्व स्थल को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध पर भी पुल निर्माण में लगे अधिकारी विमर्श करेंगे। इसके बाद भी पुल के स्थल को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 40 साल पूर्व निर्मित पुल पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि नया पुल काफी चौड़ा होगा और दोनों ओर से वाहन आ-जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नए पुल के बनने से लोगों की समस्याएं समाप्त हो जाएगी तथा बड़े वाहनों को भी इस पुल से होकर ले जाने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नया पुल 12 मीटर चौड़ा व 140 मीटर लंबा होगा।