Bihar Local News Provider

गोपालगंज: रजिस्ट्री कार्यालय में अवैध वसूली की हुई जांच

रजिस्ट्री कार्यालय में में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर अवैध वसूली करने की जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सदर एसडीओ वर्षा सिंह रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचीं। सदर एसडीओ के वाहन को देखकर रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में मौजूद दलाल फरार हो गए। इस एसडीओ ने दो युवकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ भी किया। जांच के दौरान एसडीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों को बारी बारी से बुलाकर पूछताछ किया। जांच पड़ताल के दौरान उन्होने साफ शब्दों में कहा कि अगर इसके बाद किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि सदर एसडीओ वर्षा सिंह को किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दिया गया कि रजिस्ट्री कार्यालय में मौजूद कुछ दलाल जमीन की खरीद ब्रिकी करने वाले लोगों से पैसा वसूल रहे हैं। इस सूचना के बाद एसडीओ वर्षा सिंह ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच कर सभी कर्मियों को बुलाकर अवैध वसूली के बारे में पूछताछ किया। जांच के दौरान पूरा रजिस्ट्री कार्यालय परिसर खाली हो गया था। वहां सक्रिय दलाल फरार हो गए। जांच पड़ताल के दौरान एसडीओ ने निबंधन पदाधिकारी स्वीटी सुमन को भी फटकार लगाई।