श्रीपुर ओपी क्षेत्र के सवनही पट्टी में पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को हुई चर्चित मोहम्मद कयूम मंसूरी हत्याकांड में आरोपित आमिर उल हक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पटहेरवां थाना के चैनपट्टी गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में पुलिस मृतक की पत्नी सहित चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार किया गया आरोपित मृतक की पत्नी नगमा का प्रेमी बताया जाता है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने इस हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार किया है।
श्रीपुर ओपी के सवनही पट्टी निवासी मोहम्मद कयूम मंसूरी खाड़ी देश में काम करते थे। इनकी पत्नी नगमा अपने बच्चों के साथ गांव पर ही रहती थी। इस दौरान नगमा का आमिर उल हक से प्रेम संबंध बन गया। इसके बाद दोनों साथ साथ रहने लगे। इसी बीच अमिर हक तथा नगमा ने कोर्ट में शादी कर ली। बताया जाता है कि इस बात की जानकारी मिलने पर मोहम्मद कयूम मंसूरी अपने गांव आ गए। इसी बीच बीते 18 अक्टूबर को मोहम्मद कयूम अंसारी की हत्या कर घर के बाहर बने सेफ्टी टैंक में फेंक दिया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने नगमा खातून सहित एक एक कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मुख्य आरोपित नगमा का प्रेमी अमीर हक पुलिस की पकड़ से दूर ही बना रहा। इसी बीच श्रीपुर ओपी अध्यक्ष ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कुशीनगर जिला के पटहेरवां थाना के चैनपट्टी गांव में छापेमारी कर अमिर उल हक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Leave a Reply