पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर आते ही भाजपा कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस बीच पार्टी कार्यालय पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के समीप दीपक जलाया तथा उनके चित्र पर फूल व माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
संध्या समय भारत रत्न के निधन की खबर आते ही पार्टी कार्यालय ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि राष्ट्र पुरुष देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के निधन से देश ही नहीं बल्कि पार्टी को भी बड़ी क्षति हुई है। उनके निधन से सभी लोग मर्माहत हैं। पार्टी नेता पूर्व मंत्री रामप्रवेश रा ने अपने बयान में कहा कि अटल जी राजनीति में प्रेरणा स्त्रोत थे। उनका जीवन सभी को उर्जा देता रहेगा। विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अटल जी ने इस देश के संबंध में जो सपना देखा था, अब भाजपा उनके सपनों का भारत बनाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि वे हमेशा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते रहे। उनके जीवन से राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सीख लेनी होगी। जिला महामंत्री ने बताया कि उनके निधन के बाद पार्टी कार्यालय में स्थित उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही झंडे को झुका दिया गया। पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से धैर्य व शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर प्रकाश लाल, दुर्गा राय, दीपक कुमार दीपू, चंद्रमोहन पाण्डेय आदि भी मौजूद थे। उधर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन की खबर आने के बाद शोक सभा का आयोजन पोस्ट आफिस चौक पर भरत परसाद गुप्त की अध्यक्षता मे कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष प्रो० अनिल कुमार सिन्हा ने उनहे भारतीय राजनीति का पुरोधा एवं शिखर पुरूष बताया ।कुंदन सिंह ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश ने एक महान सपूत ,महान राजनीतिगय , त्याग ,तपस्या के प्रतीक ,आदर्श वादी नेता खो दिया है । आज पूरा देश शोकमगन है । वे करोड़ों के प्रेरणाश्रोत थे । भारतीय जनता पार्टी ने अपना नेता खो दिया है ।वही युवा सहयोग दल के प्रमुख कार्यकर्ता अनमोल तिवारी ने तहे दिल से श्रधांजलि अर्पित करते हुवे कहे की अटल जी के द्वारा कही ये बाते हमे हमेशा खटकती रहेगी मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं
ज़िन्दगी सिलसिला,आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ
लौटकर आऊँगा,कूच से क्यों डरूँ?
उनके द्वारा कही ये बाते हमेसा हमसबो को खटकती रहेगी ।
इस मौके पर भाजपा ज़िला प्रवक्ता गुडडू सिंह ,भाजयुमो के क्षेत्रीय पदाधिकारी ई० जितेन्द्र कुमार ,भाजयुमो के ज़िला अध्यक्ष प्रो० मनीष दूबे ,ई० परवीर रंजन ,श्री राम शर्मा ,राकेश वर्मा ,प्रभात वरनवाल ,रवि गुप्ता ,प्रखंड अध्यक्ष रामयश सिंह ,नागेन्द्र पटेल ,संजय पटेल ,राजेन्द्र साह ,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत ,युवा सहयोग दल के अध्यक्ष सुमित कुमार ,महासचिव संतोष कुमार , भाजयुमो के पिंटू गिरि ,विजय कुमार कुशवाहा ,मदन पटेल ,विजय कुमार सिंह ,मदन परसाद मुखिया ,विपिन मिश्र ,राजकिशोर ठाकुर ,रामनरेश पांडेय , प्रो० राज किशोर सिंह ,डा० चन्द्रमा सिंह ,प्रो० अरूण श्रीवासतव ,नीरज कुशवाहा ,नारायण परसाद ,ओमप्रकाश गुप्त ,मधु सिंह ,समसुददीन आलम , गणेश धनोटिया ,कन्हैया सर्राफ़ , ,अशोक कुमार ,जयपरकाश गुपती मौजूद थे।