Bihar Local News Provider

कोरोना टीकाकरण के बीच गोपालगंज ने बढ़ाई चिंता, फिर मिलने लगे संक्रमित

कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में एक महिला सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बीच पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में पांच लोगों ने कोरोना को मात देने में भी सफलता प्राप्त की। संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े में लगातार सुधार के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में घटकर 23 रह गई है। इस बीच जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मिलने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5931 तक पहुंच गया है।

महिला सहित तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नवंबर माह के बाद जिले में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं। जनवरी माह में कोरोना संक्रमित मिलने के आंकड़े में और सुधार आया है। इस बीच अब प्रत्येक दिन कोविड के मामले सामने नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 523 लोगों की जांच में एक अधेड़ व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था। लेकिन शनिवार को 612 लोगों की जांच में महिला सहित तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग आम लोगों से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जा रहा है। इसके लिए टीकाकरण प्रारंभ होने के बावजूद लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है। ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 99 प्रतिशत के पार पिछले दो माह से बना हुआ है।

कोरोना मीटर गोपालगंज

ताजा नए मामले (शनिवार) 03

एक दिन पहले के नए मामले 01

वर्तमान में कुल संक्रमित 23

कुल मामले 5931

कोरोना से मौत 07

बचाए गए 5908

https://gopalganj.org/thawe/14166/