भोरे विधानसभा सीट पर मतगणना के दौरान एनडीए तथा महागठबंधन के समर्थकों के साथ ही प्रत्याशियों की दिलों की धड़कन अंतिम चरण तक बनी रही। इस सीट पर जदयू के सुनील कुमार तथा माले के जितेंद्र पासवान के बीच शुरुआत चरण से लेकर अंतिम चरणों तक कड़ा मुकाबला जारी रहा। सुनील कुमार अंतिम दौर में 15 सौ वोट से आगे रहे। दो और चरण की मतगणना को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रही।
भोरे विधानसभा सुरक्षित सीट पर साल 2015 के चुनाव में कांग्रेस के अनिल कुमार तथा भाजपा के इंद्रदेव मांझी के बीच हुए मुकाबले में कांग्रेस को जीत मिली थी। इस चुनाव में यह सीट माले के खाते में चली गई। एनडीए में भाजपा के हाथ से भी खिसक कर यह सीट जदयू के कोटो में चली गई। माले के खाते में सीट जाने के बाद विधायक अनिल कुमार के मैदान से बाहर होने पर इनके भाई पूर्व डीजी सुनील कुमार जदयू की टिकट पर मैदान में उतरे। माले ने जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया। मंगलवार को थावे में स्थित महिला आइटीआइ में बनाए गए मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे इस सीट को लेकर मतगणना शुरू हुई। वैलेट पेपर की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू किया गया। इसी के साथ इस सीट पर जदयू तथा माले के बीच कांटे का मुकाबला शुरू हो गया। शुरुआती राउंड में जदयू के सुनी कुमार को 2035 वोट मिले। माले के जितेंद्र पासवान को 1513 वोट मिले। 11 वें राउंड में जदयू के सुनील कुमार पांच हजार वोट से आगे हो गए। इन्हें 12259 वोट मिले। माले के जितेंद्र पासवान को 6963 वोट मिले। इसके बाद कभी जदयू तथा कभी माले आगे पीछे होता रहा। 24 वें राउंड तक जदयू के सुनील कुमार को 39428 वोट मिले।। माले के जितेंद्र पासवान को 35287 वोट मिले। अंतिम दौर के मतगणना तक इस सीट पर कांटे की टक्कर होती रही। अंतिम दौरान के मतों की गिनती तक 15 सौ वोट से जदयू के सुनील कुमार आगे रहे।
Leave a Reply