Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई में जली लालटेन, विस्तृत रिपोर्ट

बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर मंगलवार को मतगणना के अंतिम राउंड तक त्रिकोणीय मुकाबला बना रहा। इस त्रिकोणीय लड़ाई में कमला के पछाड़ते हुए लालटेन ने अपनी रोशनी बिखेर दिया। अंतिम राउंड में राजद के प्रेमशंकर 11 हजार 490 वोट की बढ़त पर रहे। इस राउंड तक उन्हें 67 हजार 499 वोट मिले। भाजपा के मिथिलेश तिवारी को इस राउंड में 56 हजार नौ वोट मिले। वहीं निर्दलीय मंजीत कुमार सिंह का दमखम भी इसी सीट पर दिखा। इस राउंड तक उन्हें 42 हजार 633 वोट मिले।

बैकुंठपुर विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर सभी लोगों की दिलचस्पी मतदान के बाद से ही बनी हुई थी। इस सीट पर साल 2015 के चुनाव में भाजपा के मिथिलेश तिवारी ने जदयू के मंजीत कुमार सिंह को हराकर यह सीट भाजपा की झोली में कर लिया था। इस बार यह सीट भाजपा के कोटे में चले जाने से जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे गए। राजद ने इस सीट पर पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद के पुत्र प्रेमशंकर प्रसाद यादव को मैदान में उतारा। त्रिकोणीय मुकाबले वाली इस सीट को लेकर मतदान के बाद से ही लोगों की निगाहें परिणाम पर लगी हुई थी। मंगलवार को थावे स्थित डायट में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे इस सीट के लिए मतगणना शुरू हुई। वैलेट पेपर की गिनती के बाद ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू हुई। शुरुआती रुझान में भाजपा के मिथिलेश तिवारी ने बढ़त बनाई। इन्हें 2033 वोट मिले। निर्दलीय मंजीत कुमार सिंह को 1489 तथा राजद के प्रेमशंकर प्रसाद को 1050 वोट मिले। सातवें राउंड की मतों की गणना तक भाजपा के मिथिलेश तिवारी अपनी बढ़ बनाए रखे। इस राउंड में इन्हें 8596 वोट मिले। इनके ठीक पीछे निर्दलीय मंजीत सिंह रहे। इन्हें 3536 वोट मिले। राजद के प्रेमशंकर प्रसाद को 7425 वोट मिले। दसवें राउंड तक यह साफ होने लगा कि इस सीट पर भाजपा, राजद तथा निर्दलीय के बीच कांटे का त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा। 15 वें राउंड तक भाजपा बढ़ बनाए रखी। भाजपा के मिथिलेश तिवारी को 24116 वोट मिले। इस राउंड में निर्दलीय को पछाड़ते हुए राजद दूसरे नंबर पर आ गया। राजद के प्रेमशंकर प्रसाद को 22592 वोट मिले। वहीं निर्दलीय मंजीत सिंह को 20233 वोट मिले। इसके बाद के राउंड में कभी भाजपा तथा कभी राजद आगे रहा। 28 वें राउंड की मतो की गिनती में राजद के प्रत्याशी ने अपनी बढ़त बना ली। राजद के प्रेमशंकर प्रसाद को 59920 वोट मिले। भाजपा के मिथिलेश तिवारी को इस राउंड तक 49486 वोट मिले। निर्दलीय मंजीत सिंह को 38199 वोट मिले। अंतिम राउंड में राजद के प्रेमशंकर प्रसाद यादव की बढ़त 11490 तक पहुंच गई। इन्हें 67499 वोट मिले। भाजपा के मिथिलेश तिवारी को 56009 वोट तथा निर्दलीय मंजीत सिंह को 42633 वोट मिले। इस सीट को भाजपा से छीन कर राजद ने अपना लालटेन जला दिया।