सदर प्रखंड के बसडीला गांव में शनिवार की देर शाम जैसे ही लोगों को पता चला कि वहां का एक शख्स कोरोना संक्रमित हो गया है कि लोगों में भय व्याप्त हो गया।
बसडीला गांव के लोग भय के अपने घरों में ही दुबक रहे। फिर लोगों को शनिवार की देर रात यह जानकारी हुई कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उनके इलाके के करीब तीन किलोमीटर तक गांवों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया जाएगा तो लोग शनिवार की रात से लेकर रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से ही बाजार में सामानों की खरीदारी करने के लिए टूट पड़े।
तीन किलो मीटर का इलाका सील: बसडीला गांव में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद तीन किमी के दायरे में आने इलाकों को सील कर दिया। सदर सीओ विजय सिंह ने बताया कि बसडीला बाजार समेत आसपास के इलाके को सील किया गया है।
गांव में किया जा रहा सेनेटाइजेशन
बसडीला गांव में कोरोना का पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद गांव में एनडीआरएफ की मदद से सेनिटाइज किया जा रहा है। सदर सीओ ने बताया कि बसडीला गांव में स्थित हर एक घर में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा।
[the_ad id=”11915″]
क्वारंटाइन सेंटर में रहनेवालों की हो रही स्क्रीनिंग
सदर प्रखंड के बसडीला गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले अप्रवासी मजदूरों की रविवार को स्क्रीनिंग की गई। सीओ ने बताया कि बसडीला के साथ-साथ जादोपुर के विशुनपुर गांव स्थित राम रतन शाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थिति क्वारंटाइन सेंटर में भी रहने वाल मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई।