Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: आठ नए मरीज मिलने के बाद हाई अलर्ट

जिले में शनिवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है। शनिवार को गोपालगंज सदर में एक ,पंचदेवरी में चार व थावे प्रखंड में तीन पॉजिटिव मरीज मिले थे। पॉजिटिव मरीजों के गांवों व उसकी तीन किलोमीटर की परिधि के एरिया को प्रशासन द्वारा कन्टेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है।

 

गांव व उसके आसपास के क्षेत्र के मुख्य रास्तों को सील करा दिया गया है। सभी दुकानें बंद करा दी गयीं हैं । लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है। कई प्रशासनिक अधिकारियों व काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में की गयी है। बताया गया कन्टेंमेंट जोन के अंतर्गत सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान व सभी मार्गों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत होगी, न ही वे बाहर निकल सकेंगे। वहीं डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र के समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित मुखिया व वार्ड मेंबर के सहयोग से बांस-बल्ली लगाकर पूर्णत: लॉक करने का निर्देश दिया है।