Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: चार कोरोना मरीज मिलने के बाद 39 गांवों की सीमा सील

पंचदेवरी में शनिवार की देर शाम दो गांवों के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव से तीन किलो मीटर के अन्दर आने वाले 25 गांवों की सीमा को प्रशासन ने सील कर दिया गया है।

जिन गांवों की सीमा को सील किया गया है,उसमें तेतरिया जगरनाथ, तेतरिया भिक्षाराम, तेतरिया बोध रावत, चाफी, सिकटिया, नटवा, कपूरी, रामपुर, बेदवली, चक्रपान, नाहर टोला इमिलिया, भठवा, नेहरूआ, तिवारी छपरा, इमलिया, दुबौलिया, मंझरिया, मानिकपुर, कोईसा भटवा, अहिरौली, बिशनपुरा गांव शामिल हैं। सीओ अफज हुसैन के अनुसार गांव की सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई है। इन गांव के लोगों को हिदायत दी गई है कि वह अपने घरों से नहीं निकले ।

[the_ad id=”11915″]
सात किलोमीटर की परिधि में आने वाले मोतीपुर, हररवां, कुकुर भूका, सुकरौली, महुअवा, बहेरवा बाजार, इंदर मोड़, मिश्रौली, राजापुर, जमुनहां, सिधरिया, सेमरिया, बइसिया गांवों को बफर जोन में रखा गया है। इन गांव के लोगों को कुछ सुविधाएं मिलेगी। बीडीओ डॉ. आनंद कुमार विभूति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।