Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हाईवे पर दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने दो लाख लूटे

नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला मदरसा के समीप बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रहे एक व्यक्ति को रोक कर बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपया लूट लिया। लूट के शिकार बने व्यक्ति की बेटी की शादी दो मई को है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के मौजे एकडंगा गांव निवसी नागेंद्र कुमार यादव की पुत्री की शादी दो मई को है। बेटी की शादी की तैयारी के लिए ये रुपया निकालने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में स्थित केनरा बैंक पहुंचे। बैंक से दो लाख रुपया निकालने के बाद ये बाइक से एनएच 85 से होकर अपने घर लौट रहे थे। अभी ये मुकेरी टोला मदरसा के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों ने नागेंद्र कुमार यादव की बाइक में लटका कर रखे गए बैग को झपट्टा मार कर ले लिया और फरार हो गए। इस बैग में बैंक से निकाले गए दो लाख रुपये थे। इस बीच लूट के शिकार बनाने बाइक सवार के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना थावे थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थावे पुलिस ने घटनास्थल नगर थाना क्षेत्र में पड़ने को देखते हुए नगर थाना को इसकी सूचना दी। लूट के शिकार बने बाइक सवार ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर आए दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। जिसके कारण वे उनका चेहरा नहीं देख सके। पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।