Bihar Local News Provider

गोपालगंज – एक-एक कर टूटती गई सांसें, स्वजनों के चीत्कार से सिसकियों में डूब गया सदर अस्पताल

जिले के विभिन्न प्रखंड में ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत होने के बाद सदर अस्पताल परिसर मृतकों के स्वजनों के चीत्कार से गुंज उठा। गुरुवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों को स्वजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचने लगे। अस्पताल परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आए कुछ लोगों की सांस सदर अस्पताल लाए जाने से पहले ही थम चुकी थी। जिनकी थोड़ी बहुत सांसें चल रही थी, उनकी भी सांसे एक-एक कर अस्पताल में टूटती गई। स्वजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर सिसकियों में डूब गया।
[the_ad id=”11915″]
सदर अस्पताल परिसर में पहुंचे डीएम अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी मृतकों के स्वजनों का दर्द बांटने का प्रयास करते रहे। इस घटना से पूरा जिला दहल उठा।
गुरुवार की सुबह तेज बारिश को देखकर खेत में कार्य करने वाले अधिकांश लोग धान की रोपनी के लिए निकल गए। इसी बीच ठनका गिरने से खेत में कार्य कर रहे 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों पर ठनका गिरने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मारे गए लोगों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों के स्वजन भी निजी वाहन से सदर अस्पताल पहुंचकर अपनों के शव के साथ लिपट कर रोने लगे। डीएम अरशद अजीज व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी एक एक कर स्वजनों को सांत्वना देते रहे।
[the_ad id=”11916″]
सर, अस्पताल आने के बाद भी नहीं रहा बेहतर इलाज
ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद डीएम अरशद अजीज व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सदर अस्पताल परिसर पहुंच गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी हरकत में आ गए। सभी स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का उपचार करने में जुट गए। वही डीएम अरशद अजीज ने जब मृतकों के स्वजनों से बात किया तो स्वजनों ने कहा कि सर सदर अस्पताल में आने के बाद यहां कोई देखने वाला नहीं है। यहां आने के आधे घंटे के बाद झुलसे लोगों का इलाज शुरू हो सका है। डीएम ने मरीज व मृतकों के स्वजनों की बात सुन कर स्वास्थ्य कर्मी को फटकार लगाना शुरू कर दिया। डीएम की फटकार के बाद सदर अस्पताल में दो चिकित्सक की तैनात कर दिया गया है। साथ ही झुलसे लोगों को इलाज शुरू हो सका।
[the_ad id=”11917″]
बीते पांच दशक में नहीं हुई ऐसी दर्दनाक घटना
जिले में ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत से जिले के सभी प्रखंड में मायूसी छायी हुई है। पूरे जिले का माहौल गमगीन हो गया है। लोगों ने कहा कि बीते पांच दशक में जिले में ऐसी दर्दनाक घटना नहीं हुई है। हर साल ठनका गिरने से एक से दो लोगों की मौत होती थी। लेकिन इस बार ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत हुई है। जिसमें बरौली प्रखंड के चार लोग शामिल है। इस घटना ने लोगों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।
[the_ad id=”11918″]
मेडिकल टीम का गठन कर शुरू हुई पोस्टमार्टम की प्रकिया:
जिले में ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत के बाद सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन किया गया। जिसके बाद एक साथ सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि तीन सदस्यीय चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू कर दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि ठनका से झुलसे लोगों का इलाज भी इमरजेंसी कक्ष में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल परिसर में दो चिकित्सक व पांच स्वास्थ्य कर्मी को अलग से तैनात कर दिया गया है।
[the_ad id=”11919″]
मृतकों के स्वजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग:
राजद ने जिले में ठनका गिरने से मारे गए लोगों के स्वजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा तथा घायलों का समुचित इलाज कराने की मांग राज्य सरकार से की है। राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि पूरे अस्पताल परिसर में जलजमाव है। अस्पताल में इस भीषण त्रासदी के बाद भी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण कई लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार से ठनका गिरने से मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपया मुआवजा देने तथा घायलों को सरकारी खर्च पर समुचित इलाज कराने की मांग की है।
[the_ad id=”12680″]
घटना का टाइम लाइन
: सुबह 06 बजे से शुरू हुई बारिश
: सुबह 07 बजे खेत में कार्य करने के लिए निकले मजदूर
: अपराह्न 10 बजे उचकागांव में गिरा ठनका
: अपराह्न 10.20 बजे बरौली में गिरा ठनका
: अपराह्न 11.00 बजे मांझा, बैकुंठपुर व विजयीपुर में गिरा ठनका
: अपराह्न 11 बजे सदर अस्पताल में झुलसे लोगों के आने का सिलसिला हुआ शुरू
: दोपहर 12 बजे डीएम अरशद अजीज पहुंचे सदर अस्पताल
: दोपहर 01 बजे शुरू हुई पोस्टमार्टम की प्रकिया
[the_ad id=”11915″]
मृतकों की सूची:
नाम                   गांव         थाना क्षेत्र
1 मुस्ताक अहमद नारायणपुर उचकागांव
2 अफरोज आलम नाराणपुर उचकागांव
3 अजमेरी खातून चखनी विजयीपुर
4 कृष्णा यादव लूहसी उचकागांव
5 अजीम आलम हरनौत उचकागांव
6 निरंजन कुमार विशंभरापुर मीरगंज
7 राजाराम यादव खजुरिया सिधवलिया
8 चंपा देवी बघेजी बरौली
9 रीना देवी बखरौर बरौली
10 आनंद महतो सोनवर्षा बरौली
11 गनेश साह गद्दी टोला मांझा
12 मुर्सीद आलम कतालपुर बैकुंठपुर
13 मुन्नी देवी भेड़िया कटेया