Bihar Local News Provider

बाढ़ का कहर – सब कुछ बर्बाद कर रही गंडक नदी की तेज धारा

तटबंध टूटने के बाद शुक्रवार को मांझा व बरौली प्रखंड के कई गांवों में तबाही का मंजर दिखा। चारों तरफ पानी ही पानी। सब कुछ बर्बाद करने पर तुली गंडक नदी की तेज धारा। बाहर निकलने के बंद रास्ते व सिर के ऊपर खुला आसमान। अपनी जान बचाने के लिए जान को जोखिम में मांझा प्रखंड के भैसहीं, पुरौना, वृति टोला, व बरौली प्रखंड के देवापुर, चंदन टोला, नवादा, आदि गांवों के लोग ऊंचे व सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं। महज दो-तीन घंटे के अंदर ही घर के अंदर नदी का पानी घुस जाने के बाद सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। इन दोनों प्रखंडों कह हजारों की आबादी बाढ़ से घिर गई है।
[the_ad id=”11915″]
गंडक नदी के कहर की चपेट में आने के बाद इन गांवों के मोहन प्रसाद, रामप्रवेश बिद, रवि कुमार, रवींद्र पटेल, राजू भगत आदि ने बताया कि तेजी से गंडक नदी का पानी आने के बाद लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। कई गांवों में घरों के अंदर पांच फीट तक पानी जमा हो गया है। जिसके चलते सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए परिवार के लोगों के साथ और घर में रखे खाने की सामग्री व अन्य आवश्यक सामान को लेकर जा रहे हैं। इन लोगों ने बताया कि अचानक रात में नदी की तेज धारा ने कई मकान को अपने आगोश में ले लिया। लोग अपनी जान बचाकर किसी तरह घर से निकले और अपनी आंखों के सामने अपनी गढ़ी कमाई से बनाए गए कच्चे प पक्के मकान को ध्वस्त होते देखते रहे। उन्होंने बताया कि पानी से परिवार के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वे लोग घरों से बाहर निकले हैं। प्रशासन की ओर से अबतक कोई भी प्रबंध लोगों को सुरक्षित रखने के लिए नहीं किया गया है। ऐसे में उनकी चिता लगातार बढ़ती जा रही है।