Bihar Local News Provider

सिधवलिया: सामान निकालने के लिए धू-धूकर जलती झोपड़ी में घुसा युवक, मौत

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में घर में लगी आग में झुलसने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलते ही विधायक प्रेमशंकर प्रसाद, सीओ राकेश कुमार दुबे तथा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। विधायक ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। इस घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

बताया जाता है कि मंगलपुर गांव निवासी तारकेश्वर साह के आवासीय झोपड़ी में बुधवार को दोपहर बाद आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी। घर के सदस्य किसी तरह से झोपड़ी से बाहर निकल गए। इसी बीच तारकेश्वर साह का 25 वर्षीय पुत्र सरल साह आग की लपटों के बीच सामान निकालने के लिए झोपड़ी के अंदर चला गया। इससे आग की लपटों के बीच वह फंस गया तथा गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाकर युवक को बचाते तब तक उसकी मौत हो गई। इस अगलगी में झोपड़ी सहित सभी सामान भी जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद, सीओ राकेश कुमार दुबे तथा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। विधायक ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। इस घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। सरल स्नातक पास करने के बाद गांव में ही ट्यूशन पढ़ाकर अपने तथा अपने परिवार का खर्च चलाता था। युवक की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों के आंखें भी नम हो गईं। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों का लिखित आवेदन मिलने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा।

https://gopalganj.org/city-news/36/


Comments

3 responses to “सिधवलिया: सामान निकालने के लिए धू-धूकर जलती झोपड़ी में घुसा युवक, मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *