Bihar Local News Provider

हथुआ के सबेया में गोली लगने से जख्मी पंचायत समिति सदस्य की गोरखपुर में हुई मौत

मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मोड़ के समीप स्थित दलित बस्ती के पास सोमवार की रात अपराधियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पंचायत समिति सदस्य की इलाज के दौरान गोरखपुर में सोमवार को देर रात मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।

बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बंसतपुर गांव के निवासी तथा पंचायत समिति सदस्य ग्यासुद्दिन मियां उर्फ मुन्ना अपने घर से सबेया मोड़ के समीप दलित बस्ती के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दिया। गोली लगने के बाद पंचायत समिति सदस्य को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। घटना के बाद पुलिस अज्ञात बाइक सवार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य का पूर्व से कुछ लोगों से भूमि विवाद भी चल रहा था। ऐसे में पुलिस सभी बिदु पर जांच कर रही है। वही पंचायत समिति सदस्य की गोली मार कर हत्या के करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक स्वजनों के द्वारा कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है। मंगलवार को मृतक का शव उनके गांव पहुंचने के बाद घंटों चीख पुकार मची रही।

https://gopalganj.org/hathua/15986/

phulwariya