Bihar Local News Provider

मीरगंज के काशी सरमाईल में तलवार से काटकर महिला की हत्या मामले में आरोपित पति को जेल

मीरगंज थाना क्षेत्र के काशी समईल गांव में शुक्रवार की देर शाम पति ने पत्नी को तलवार व फरसा से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या की घटना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने खून से सना हुआ कपड़ा व फरसा बरामद कर लिया। वहीं, गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के काशी समईल गांव में बीते शुक्रवार को विजय साह व उनकी पत्नी संजू देवी के बीच विवाद हो गया था। पति ने पत्नी की फरसा व तलवार से काटकर हत्या कर दी। हत्या की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके से आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पुलिस ने खून से सना हुआ कपड़ा व हत्या में इस्तेमाल लाया गया फरसा व तलवार को जब्त कर लिया। मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि संजू देवी की हत्या की घटना के बाद पुलिस ने मृतका के पिता भभुती गोंड के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपित विजय साह का भाभी से अवैध संबंध होने की बाद बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।

Kuchaikote