Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

मांझा: हाईवे पर ट्रक व कार की टक्कर में महिला की मौत, पुत्र घायल

मांझागढ़ थाना क्षेत्र में कोइनी मोड़ के समीप एनएच 28 पर एक ट्रक तथा एक कार के बीच टक्कर में कार में सवार एक महिला की मौत हो गई। महिला का पुत्र व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया। दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।

अपने पुत्र के साथ इलाज कराने गोपालगंज आई थी महिला

बताया जाता है कि सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर निवासी बुचून देवी अपने पुत्र अवधेश प्रसाद के साथ इलाज कराने गोपालगंज शहर आई थीं। डाक्टर को दिखाने के बाद ये लोग कार से घर लौट रहे थे। अभी ये लोग कोइनी मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि एनएच 28 पर एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बुचून देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा इनका पुत्र अवधेश प्रसाद व कार चालक दूधनाथ पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस चालक के बारे में पता लगा रही हैै।

 


Comments

5 responses to “मांझा: हाईवे पर ट्रक व कार की टक्कर में महिला की मौत, पुत्र घायल”

Leave a Reply to गोपालगंज के सिधवलिया में डुमरिया पुल के समीप खाई में गिरी कार, चालक की मौत – Gopalganj Samachar – गोपालगंज समाच Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *