Bihar Local News Provider

मांझा – पति को बचाने में गोद में बैठी बच्ची को लगी चोट, मौत

मांझा थाना क्षेत्र के मुजौना गांव में बुधवार को घरेलू विवाद को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए। इस दौरान अपने पति को बचाने पहुंची एक महिला की गोद में बैठी बच्ची के सिर पर लाठी से चोट लग गई। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन बच्ची को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक के पिता के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”13129″]
बताया जाता है कि मुजौना गांव निवासी सीताराम प्रसाद तथा उनके भाई जगत नारायण प्रसाद के परिवार के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बुधवार को दोनों परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। इसी दौरान सीताराम प्रसाद पर लाठी डंडा से हमला कर दिया गया। जिसे देखकर अपनी गोद में चार माह की बेटी रागनी को लेकर इनकी पत्नी बीच बचाव करने पहुंच गईं। तभी लाठी के हमले में गोद में बैठी बच्ची के सिर में चोट लग गई। जिससे बच्ची अचेत हो गई। इस घटना के बाद स्वजन बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर बच्ची के पिता सीताराम प्रसाद के बयान पर जगत नारायण प्रसाद, सुनील प्रसाद, फुलमती देवी, चंदा देवी सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।