मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव में रात के अंधेरे में हथियार चलाने की ट्रेनिग ले रहे अपराधियों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद 48 घंटे बाद पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने तीन जिदा कारतूस को भी बरामद किया है।
बताया जाता हैं कि भवानीगंज गांव में रात के अंधेरे में हथियार चलाने की ट्रेनिग ले रहे अपराधियों का दो दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अपराधी तीन बोलते ही ट्रिगर दबा देता है। अपराधियों के मन में पुलिस का भी भय नहीं है, इसका अंदाजा वीडियो से चलता है। गोली चलाने की ट्रेनिग लेने वाले ने बकायदा इसका वीडियो बनवाया था। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आनंद कुमार ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश सदर एसडीपीओ संजीव कुमार को दिया। इसके बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए भवानीगंज चंवर से वायरल वीडियो में फायरिग करते दिख रहे युवक महम्मद साह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने पिस्टल का तीन जिदा कारतूस बरामद किया है। हालांकि, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पिस्टल बरामद नहीं कर सकी। वहीं, गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है। मांझागढ़ थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से पिस्टल बरामद नहीं हुआ है। पिस्टल उसके एक सहयोगी के पास है। पिस्टल की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Reply