Bihar Local News Provider

मीरगंज के राजघाट में रसोइया के पुत्र की पीट-पीटकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में बुधवार की शाम को एक रसोइया के पुत्र को बच्चों के विवाद में पड़ोस के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस किशोर की मां के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि राजघाट गांव निवासी रसोइया ममता देवी के पुत्र 14 वर्षीय अनूप कुमार यादव अपने घर के पास के कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान दो बच्चों के बीच विवाद हो गया। बीचबचाव करने गए अनूप कुमार यादव को कुछ लोगों के द्वारा पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद जख्मी हालत में किशोर को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। वहीं, किशोर की पीट-पीटकर हत्या के बाद पुलिस ने किशोर की मां ममता देवी के बयान पर पड़ोस के सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी है। मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि किशोर की हत्या में शामिल आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव को स्वजन को सौंप दिया गया।

https://gopalganj.org/city-news/16059/