फुलवरिया के प्रमुख बाजार बथुआ बाजार में एक साथ 11 की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. संक्रमित लोगों का रिपोर्ट आते ही बीसीएम सुनील कुमार एंबुलेंस के साथ बथुआ बाजार पहुंचे. जहां संक्रमित लोगों को पूरी सुरक्षा के साथ हथुआ अनुमंडलीय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती के लिए भेजा.
[the_ad id=”13129″]
इसके पश्चात अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ हेमंत कुमार झा थानाध्यक्ष मनोज कुमार अस्पताल प्रभारी चिकित्सा डॉ राजीव रंजन बाजार में पहुंचकर सभी दुकानदारों से अपील कर पहले कोरोना सैंपल दिलवाया. दुकानदारों ने भी प्रशासन की बात को मान कर सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में 150 लोगों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ली. इसके बाद प्रशासन ने बाजार को सील कर दिया.
[the_ad id=”13130″]
Leave a Reply