Bihar Local News Provider

पंकज त्रिपाठी गांव में बना रहे लिट्टी : बंटी बबली-2 और विश्वकप पर बनी फिल्म 1983 होगी रीलिज, मां-पिता का लिया आशीर्वाद

बिहार निर्वाचन आयोग व खादी ग्रामोद्योग के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने गांव बेलसंड में है। वे अपने पैतृक गांव गोपालगंज जिले के बरौली के बेलसंड में परिजनों के साथ हैं।पंकज इन दिनों खेत खलिहान घूमते नजर आए।

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एक अद्भुत संयोग है कि जब कोई नई फ़िल्म रिलीज होनेवाली हो तो ठीक उससे पहले वे गांव होते हैं। उससे पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लेने घर पहुंचते हैं। अभी बंटी बबली 2 व विश्वकप पर बनी फिल्म 1983 रिलीज होने वाली है और भी कई फिल्में हैं। जो अभी पाइपलाइन में है। वे भी बहुत जल्द ही दर्शकों के बीच में उपलब्ध होगीं। 3 माह पूर्व पंकज मिमी फ़िल्म रिलीज होने से पूर्व अपने मां पिता का आशीर्वाद लेने गांव आये थे। वही इस बार पंकज ने खूब इंजॉय किया वे खेत-खलियान घूमते नजर आए तो वहीं अपनों के साथ बैठकर लिट्टी बनाते भी दिखे। गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार और एसडीएम उपेन्द्र पाल सहित कई आला अधिकारियों ने पंकज के गांव आकर उनसे मुलाकात की।

https://gopalganj.org/barauli/929/