गंडक नदी का बांध दूसरी बार टूटने से अब सड़क व रेल पुल पर खतरा मंडराने लगा है.पानी के दबाव के चलते छपरा थावे रेलखंड के रतन सराय व मांझागढ़ स्टेशन के बीच नवादा ढाला के समीप 88 नंबर रेल पुल का एक पाया सोमवार को बह गया.पूल का पाया बहने के बाद पानी के दबाव से रेल लाइन भी धीरे धीरे बैठने लगा है. हालांकि सूचना मिलने के बाद इलाके के पीडब्लूआई ने पूरे दल बल के साथ रेल लाइन व पुल बचाने की कवायद शुरू कर दी है.
[the_ad id=”13131″]
रेल अधिकारियों ने बताया कि पानी का दबाव कम नहीं हुआ तो कभी भी रेल पुल ध्वस्त हो सकता है.रेल अधिकारियों व कर्मचारियों की पहुंची टीम ने पानी में बहे पुल के पाया के समीप बालू भरे बोरे को रखा है.एहतियातन तौर पर टूट से रेल परिचालन को भी बंद किया गया है.उल्लेखनीय हो कि छपरा थावे रेलखंड का यह रेल पुल आमान परिवर्तन के दौरान अभी हाल ही में बनाई गई है.इतनी जल्दी पुल का पाया धसता देख आस पास के ग्रामीण भी सकते में आ गये.
[the_ad id=”13129″]
संपर्क पथ भी है अब टूटने को तैयार
[the_ad id=”13287″]
[the_ad id=”13285″]
Leave a Reply