Bihar Local News Provider

गोपालगंज में होटल संचालक की हत्या को सड़क हादसा बताकर पुलिस करती रही टालमटोल- विस्तृत रिपोर्ट

शहर के बंजारी मोड़ के समीप अपराधियों की गोली के शिकार होटल संचालक अमित को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाने के बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस सड़क हादसा बताकर घटनास्थल पर नहीं पहुंची। पुलिस टालमटोल करती रही। इसी बीच सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने होटल संचालक को मृत घोषित कर दिया। दो घंटे बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस होटल संचालक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाने लगी। लेकिन, तब तक देर से पुलिस के पहुंचने से आक्रोशित लोग शव को स्ट्रेचर पर रख कर बंजारी मोड़ निकल पड़े तथा बंजारी मोड़ पर हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओ उपेंद्र पाल तथा एसडीपीओ नरेश पासवान से आक्रोशित लोगों ने कहा कि पुलिस अगर इस तरह से सुस्त रहेगी तो आम आदमी क्या करेगा। हालांकि, एसडीओ व एसडीपीओ के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हो गए। इनसेट

बेटी के लिए रसगुल्ला लेकर घर जा रहे थे अमित:

बंजारी मोहल्ला निवासी अमित कुमार अपना होटल बंद करने के बाद बंजारी मोड़ स्थित एक होटल पर जाकर अपनी बेटी के लिए रसगुल्ला खरीदे थे। बेटी के लिए रसगुल्ला खरीदने के बाद कुछ देर वहां मौजूद लोगों से बात करने के बाद वे अपने घर के लिए निकल गए। घर से सौ मीटर पहले अपराधियों ने उन्हें रोककर सिर में सटा कर गोली मार दी। गोली की आवाज सुन लोग बंजारी मोड़ से काली स्थान जाने वाली सड़क की तरफ दौड़ पड़े। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते अपराधी फरार हो चुके थे। इनसेट

अपराधियों ने थ्री-नाट-थ्री के कारतूस का किया इस्तेमाल:

शहर के बंजारी मोड़ के समीप होटल संचालक को गोली मारने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर एसडीपीओ नरेश पासवान ने जांच पड़ताल की। घटनास्थल से खोखा या कारतूस बरामद नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। अमित के सिर में सटाकर दो गोली मारी गई थी। इससे उनकी खोपड़ी फट गई थी। सिर के पीछे एक सुराग भी बन गया था। शव को देखने के बाद पुलिस का यह अनुमान है कि जिस हथियार का अपराधियों ने इस्तेमाल किया है, उसमें थ्री-नाट-थ्री का कारतूस इस्तेमाल किया गया है। सिर में लगने के बाद कारतूस सिर को भेदते हुए बाहर निकल गया था।

https://gopalganj.org/city-news/14153/

ढाई साल पूर्व हुई थी अमित की शादी:

बंजारी मोड़ निवासी होटल संचालक अमित कुमार की शादी ढाई साल पूर्व सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ निवासी ब्यूटी कुमारी के साथ हुई थी। उनकी एक डेढ़ साल की पुत्री आरोही है। अमित के बड़े भाई राधे पाल तथा चचेरे भाई बब्लू पाल संयुक्त रूप से एक साथ रहते हैं। अपने पति की हत्या की जानकारी मिलते ही ब्यूटी कुमारी दहाड़ मार कर बेसुध हो गईं। स्वजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे लोगों की आंखें भी भर आईं। इनसेट

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस:

शहर के बंजारी मोड़ के समीप होटल संचालक अमित कुमार की गोली मार कर हत्या के बाद एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। इसी बीच पुलिस ने बंजारी मोड़ के आसपास लगे सीसी कैमरे का फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इनसेट

पीड़ित परिवार ने कहा किसी से नहीं है कोई दुश्मनी:

बंजारी मोड़ निवासी अमित कुमार की हत्या के बाद पुलिस जब पीड़ित परिवार से मिलकर हत्या के कारणों की जानकारी लेने पहुंची तो परिजनों ने कहा कि अमित की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वे काफी मिलनसार थे। स्वजनों का बयान दर्ज कर पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों के बारे में पता लगाने में जुट गई है।


Comments

4 responses to “गोपालगंज में होटल संचालक की हत्या को सड़क हादसा बताकर पुलिस करती रही टालमटोल- विस्तृत रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *