Bihar Local News Provider

गोपालगंज में प्रोपर्टी डीलर को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम एक प्रापर्टी डीलर को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात के बाद गोरखपुर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में भर्ती प्रापर्टी डीलर का फर्द बयान दर्ज किया। उस आधार पर पांच बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव निवासी शमशेर अहमद बुधवार की देर शाम शहर के अस्पताल चौक के पास एक दुकान पर चाय पीने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। वे अपने गांव मीरअलीपुर के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोली चला दी। इस दौरान सिर में एक गोली लगने से शमशेर आलम सड़क पर गिर पड़े। इस बीच गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल प्रापर्टी डीलर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर पहुंचे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने घायल प्रापर्टी डीलर का बयान दर्ज किया। उस आधार पर नगर थाना में थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव, धनु यादव व दिनेश लाल सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कबिलासपुर गांव में छापेमारी कर आरोपित उपेंद्र यादव तथा धनु यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रापर्टी डीलर को भूमि विवाद में गोली मारी गई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://gopalganj.org/city-news/14254/