Bihar Local News Provider

गोपालगंज के फुलवरिया में गोपालगंज में इलाज कराने जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत

फुलविरया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा बाजार के चौमुहानी पर बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक चला रहे देवर घायल हो गए। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण ट्रक मालिक को मौके पर बुलाने तथा मृतका के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुट गई, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मीरगंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, फुलवरिया थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, श्रीपुर ओपी प्रभारी संजीत कुमार मौके पर पहुंच गए। मीरगंज इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल देवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेमरबारी गांव निवासी वशिष्ठ सिंह दुबई में काम करते हैं। उनकी पत्नी 32 वर्षीय उर्मिला देवी अपने दो बेटों तथा एक बेटी के साथ रहती थीं। इधर कुछ दिनों से उर्मिला देवी की तबीयत खराब थी। बुधवार की सुबह उर्मिला अपने देवर हरेंद्र सिंह के साथ बाइक से मीरगंज नगर स्थित एक चिकित्सक के पास दिखाने जा रही थीं। अभी वे लोग मिश्र बतरहा चौमुहानी पर पहुंचे ही थे कि बालू लदे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे उर्मिला सड़क पर गिर गई और ट्रक का पहिया चेहरे पर चढ़ गया। इससे उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सेमरबारी के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मिश्र बतरहां चौमुहानी को जाम कर दिया। ग्रामीण ट्रक मालिक को मौके पर बुलाकर तत्काल मृतका के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। यहां दो घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस ट्रक को जब्त कर ट्रक मालिक व चालक के बारे में पता लगा रही है।

phulwariya